Big Bharat-Hindi News

बिहार: गणतंत्र दिवस की झांकी में कृषि विभाग ने मारी बाज़ी : वही स्वास्थ्य विभाग को दूसरा और जीविका को तीसरा स्थान मिला

पटना : 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल फागू चौहान सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, प्रशासन व पुलिस के शीर्ष अधिकारी सहित कोरोना योद्धा शामिल रहे।

झांकीया आयोजित की गयी 

इस मौके पर  गांधी मैदान में 10 भाग की झांकियों ने अपना प्रदर्शन किया। सभी विभाग की झाकियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरा का पूरा गाँधी मैदान में झाकियों की कलाकृति ने लोगो का मन मोह लिया। प्रदर्शन की गई 10 विभाग की झांकियों में कृषि विभाग को झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग को और तृतीय पुरस्कार जीविका और जल संसाधन विभाग को दिया गया।

बिहार: समस्तीपुर के बेटे-बेटियों ने बिहार को किया गौरवान्वित: दिल्ली राजपथ पर दिखा समस्तीपुर का जलवा

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के दौरान 10 विभागों की झांकियां निकाली गई थी। और 10 विभाग की झांकियों में कृषि विभाग ने पहला बाजी मारा है। कृषि विभाग की झांकियों में शामिल लोगों ने इसको लेकर खुशी जाहिर की। वे लोग काफी प्रसन्न थे । साथ ही झांकी में शामिल कलाकारों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिए। वही स्वास्थ्य विभाग को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। जबकि जीविका और जल संसाधन विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *