Big Bharat-Hindi News

बिहार: नीतीश की कैबिनेट बैठक में 20 एजेंडों पर मुहर लगी: ठेके पर बहाल कर्मी की नौकरी पर दिया गया वेटेज

पटना : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस कैबिनेट कि बैठक में  20 फैसलों पर स्वीकृति दी गई है। इस फैसले में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत वित्त वर्ष 2021 22 से इंटर पास होने वाले अविवाहित कन्या को 25000 और स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण को 50000 की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

वहीं, बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर सीधी भर्ती /चयन प्रक्रिया हेतु आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में संशोधन की भी मंजूरी दी गई है।  कैबिनेट में  बिहार पुलिस दूरसंचार वितन्तु एवं तकनीकी सेवा नियमावली 2021 को मंजूरी दे दी गई है। इससे विभाग में सीधी बहाली का रास्ता साफ हो गया है। ईख मूल्य के दर का 1.80 फीसदी से घटाकर 0.20 फीसदी कर लिया गया है.जिससे विभाग में सीधी बहाली का रास्ता साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़े: बिहार :बेगूसराय कोर्ट ने फिल्म निर्माता एकता कपूर को सम्मन जारी किया: जानिए किया है पूरा मामला

इसके अलावा इस बैठक में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 33666 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने हेतु बिहार आकस्मिक निधि से 34 करोड़ अग्रिम राशि की स्वीकृति और खर्च पर भी मुहर लगी है।

ठेके पर बहाल कर्मी की नौकरी पर दिया गया वेटेज

कैबिनेट में ठेके पर बहाल कर्मी को सरकारी नियुक्ति में वेटेज देने का भी फैसला लिया गया है। अब उनकी नौकरी 60 वर्ष की उम्र तक रहेगी। पशु चिकित्सक एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय किशनगंज में 208 नए पद सृजित किए गए हैं, अकादमी और प्रशासनिक पदों की स्वीकृति भी दी गई है.। जबकि लघु जल संसाधन विभाग के निगम में समायोजित कर्मियों को निगम अवधि में एसीपी का लाभ मिलेगा और निगम अवधि में कार्यरत रहने की सेवा अवधि की गणना भी होगी । इसके अलावा बेल्ट्रान के कर्मी को आउटसोर्सिंग माना जायेगा। यही नहीं, कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा के संबंध में गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं पर अनुमोदन मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *