Big Bharat-Hindi News

Bihar Budget 2021: बिहार सरकार ने किया बजट पेश , जानिए किस क्षेत्र में कितना बजट का प्रावधान

पटना: बिहार सरकार ने विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सदन में बिहार का बजट पेश किया। वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने  आज विधान सभा में बिहार के लिए बजट पेश कर दिया ।  बिहार सरकार के इस बजट में युवाओं, बेरोजगारों और किसानों के साथ-साथ प्रदेश के विकास की योजनाओं के लिए राशि जारी करने का भरोसा दिया गया है। वही सीएम नितीश कुमार ने बजट को लेकर कहा यह बजट सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 2005 से अब तक  राज्य में विकास दर दुगुना हुआ है और यह बजट और गति देगा।

यह भी पढ़े: बिहार : अस्पतालों की सुविधा हेतु सरकार ने लिए बड़ा फैसला, हर अस्पतालों में मरीजों के लिए पहुंचेगी “दीदी की रसोई “

वर्ष 2021-22 कुल बजट व्यय का आकर 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रूपये है, जिसमे राज्य के विकास योजना मद में 1 लाख 519 करोड़ रूपये  और स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 1 लाख 17 हजार 783 करोड़ रुपये है । आइये जानते है किस क्षेत्र में कितना बजट प्रस्तावित किया गया है ।

विभाग के अनुसार प्रस्तावित बजट

शिक्षा विभाग

इस विभाग के लिए  वर्ष -2021-22 में 38 हजार 36 करोड़ बजट प्रस्तावित किया गया है । जिसमे राजस्व मद  में  36 हजार 971 करोड़ रुपये  एवं पूंजीगत मद में 1 हजार 64 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग

वही स्वास्थ्य   विभाग के लिए  वर्ष -2021-22 में 13 हजार 264 करोड़ बजट प्रस्तावित किया गया है । जिसमे राजस्व मद  में  10 हजार 827 करोड़ रुपये  एवं पूंजीगत मद में 2 हजार 437 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है।

सड़क प्रक्षेत्र

पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क पर क्षेत्र में बयां किए जाते हैं इन विभागों में वित्त वर्ष 2021 – 22 मैं 15 हजार 227 करोड़ रुपए खर्च करने का अनुमान है। जिसमे सड़को के रख रखाव एवं मरम्मत  में 2 हजार 850 करोड़ रुपये व्यय करने का अनुमान है। वही वर्ष 2021-22 में कुल 7850 किलो मीटर ग्रामीण पथो एवं 731 उच्च स्तरीय पूलो का निर्माण कार्य कराने का लक्ष्य किया गया है । जिसपर कुल 4,518 करोड़ रूपए का व्यय प्रस्तावित है । वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 8,000 किलो मीटर ग्रामीण पथो की मरम्मत / उन्नयन किये जाने का लक्ष्य है जिसपर कुल 2,000 करोड़ रुपये व्यय करने का अनुमान है।

यह भी पढ़े: बिहार: नितीश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा मामले में शुरुआत की कई योजनाएँ , CM ने किया दावा इससे होगा स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार

कल्याण क्षेत्र

वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण ,  एवं पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं समाज कल्याण विभागों द्वारा 12 हजार 274 करोड़ रुपये खर्च किया जाना प्रस्तावित है पिछले साल की अपेक्षा इस साल 2021-22 में 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गयी है ।

ऊर्जा क्षेत्र

इस विभाग के लिए  वर्ष -2021-22 में 8 हजार 560 करोड़ बजट प्रस्तावित किया गया है । जिसमे राजस्व मद  में  7 हजार 47 करोड़ रुपये  एवं पूंजीगत मद में 1 हजार 513 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की अपेक्षा इस साल 2021-22 में ऊर्जा विभाग के बजट में 56 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्रस्तावित  की गयी है ।

आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय -2 योजना

वित्तीय वर्ष 2021-22 में सात निश्चय -2 योजना के लिए 4,671 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। इसके अंतरगत महत्वपूर्ण स्कीमों में प्रावधानित राशि इस प्रकार है –

  1. उच्तर शिक्षा हेतु महिलाओ को प्रोत्साहन स्किम हेतु 600 करोड़ रुपये
  2. हर खेत तक सिचाई का पानी स्किम हेतु 550 करोड़ रुपये
  3. युवा – शक्ति बिहार की प्रगति अंतरगर्त विभिन्न स्किम हेतु 550 करोड़ रुपये
  4. पशु  एवं मतस्य संसाधनों के विकास हेतु 500 करोड़ रुपये
  5. उद्दमिता विकास के स्किम हेतु 400 करोड़ रुपये
  6. सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट स्किम हेतु 150 करोड़ रुपये

ऊपर दिए गए सभी कार्यकर्मो  के अतरिक्त सात निश्चय -2 योजना के विभिन्न स्कीमों के रख – रखाव एवं अनुरक्षण मद में तथा जल जीवन हरियाली स्किम हेतु राशि की प्रावधान भी वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *