Big Bharat-Hindi News

CM नितीश कुमार ने अपने जन्मदिन पर बिहारवासियों के लिए किया बड़ा ऐलान , अपना चुनावी वादा पूरा किया

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने आज अपने जन्मदिन पर बिहार के लोगो के लिए बड़ा एलान किया है । नितीश की सरकार ने अपना चुनावी वादा पूरा किया। दरसअल  बिहार के सीएम नीतीश कुमार  ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ये ऐलान कर दिया है कि कैबिनेट की बैठक में लिए फैसले के आधार पर ही टीकाकरण होगा जिसमें लोगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

यह भी पढ़े: बिहार: सीएम नितीश के जन्मदिन पर कटा 70 पाउंड का केक , जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने का लिया निर्णय

मुफ्त में कोरोना (Free Corona Vaccine) के टीके दिए जाएंगे

बता दे की कोरोना को जड़ से  मिटाने के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण (Corona Vaccination) किया जा रहा है । हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टिका लगने के  बाद आज से आम लोगों टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है ।  ऐसे में बिहार की नीतीश  सरकार ने अपना बड़ा चुनावी वादा पूरा करते हुए फैसला लिया है कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त में कोरोना (Free Corona Vaccine) के टीके दिए जाएंगे। जबकि केंद्र सरकार के अनुसार निजी अस्पतालों में 250 रुपये टिका शुल्क देने होंगे। लेकिन बिहार में आमलोगों के टीकाकरण पर हो रहे खर्च को राज्य सरकार अपने मद से खुद करेगी।

गठबंधन का धर्म निभाया

वही दिल्ली एम्स में पीएम मोदी ने करोना का टिका लगवाया तो बिहार के   IGIMS में नितीश ने भी अपने जन्मदिन पर टिका लगवाया। साथ ही डिप्टी सीएम और पार्टी के अन्य मंत्रियो ने आज करोना का टिका लगाकर गठबंधन का धर्म निभाया।

यह भी पढ़े: पटना: पार्टी बैठक में चिराग ने किया दावा – नितीश सरकार जल्द गिर जाएगी , अपनी पार्टी को तैयार रहने को कहा

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार में तीसरे चरण में जहां शुरुआत में 50 निजी अस्पतालों का चयन हुआ है वहीं कुल 1600 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन देने की तैयारी की गई है । बता दे की खुद सीएम नीतीश कुमार अपने जन्मदिन के अवसर पर आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लेकर टीकाकरण की शुरुआत किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *