बिहार : पटना में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुभारम्भ के दिन हुआ बड़ा हादसा, बस में सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री थे मौजूद
पटना: आज मंगलवार को सीएम नितीश कुमार ने इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुभारभ किये। और खुद भी बस में सवार होकर विधान सभा पहुंचे। तभी इसी दौरान विधानसभा परिसर में ड्राइवर का बस पर अचानक संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते इलेक्ट्रिक बस विधानसभा कैंपस के दीवार से जा टकराई।
यह भी पढ़े: CM नितीश कुमार ने अपने जन्मदिन पर बिहारवासियों के लिए किया बड़ा ऐलान , अपना चुनावी वादा पूरा किया
वही इस दुर्घटना में विधानसभा के भीतर का गोलंबर वाला दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बता दे कि हादसा उस वक्त घटित हुआ जब गोलंबर से बस को टर्न किया जा रहा था। उसी दौरान चालक की भारी चूक कि वजह से बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया । और विधान सवा के परिसर के दिवार से जा टकरायी । हालांकि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है लेकिन बिहार विधानसभा के अति संवेदनशील माने जाने वाले इस परिसर के अंदर हुई घटना ने बस ड्राइवर की काबिलियत और परिवहन विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सीएम के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री बस में थे मौजूद
बता दे कि बिहार विधानसभा के अंदर जैसे ही घटना कि भनक लगी तो पुरे परिसर में अफरा- तफरी मच गयी । इससे पहले 12 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसी बस से विधान सभा पहुंचे। उसी बस में उनके साथ दोनों उप मुख्यमंत्री और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर भी मौजूद थे। बिहार विधानसभा परिसर में हुई इस घटना के बाद विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने बस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज बस शुरू होते ही पहले दिन ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिसर में हुई दुर्घटना पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है ।
बस पूरी तरह से एयर कंडीसन और साउंड लेस
बताया जा रहा है की ये इलेक्ट्रिक बस एक बार फूल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का एवरेज देगी। वही बस में 3 CCTV कैमरे लगे है साथ ही साथ ड्राइविंग सीट के सामने एक एलसीडी स्क्रीन भी दिया हुआ है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी सिस्टम और हैमर लगा हुआ है। मोबाइल चार्ज के लिए चार्जिंग पॉइंट भी लगाया गया है। 37 यात्रियों के क्षमता वाले बस पूरी तरह से एयर कंडीसन और साउंड लेस है।