Big Bharat-Hindi News

बिहार: देर रात पुलिस लाइन में बार बालाओ के डांस कार्यक्रम में बड़ी कार्रवाई, 12 पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर दर्ज

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में पिछले दिनों हाजीपुर पुलिस लाइन में बार बालाओं के डांस मामले में तिरहुत आईजी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में आरोपित 11 पुलिसकर्मियों को आईजी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया। आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में निलंबित पुलिसकर्मियों का मुख्यालय शिवहर और सीतामढ़ी बनाया  गया।

यह भी पढ़े: बिहार : JDU में “उपेंद्र कुशवाहा” की वापसी , इनाम के तौर पर सीएम ने बनाया JDU संसदीय बोर्ड का  अध्यक्ष

दरअसल हाजीपुर पुलिस लाइन में गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर देर रात में भोजपुरी गानों पर बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम शुरू हो गया। इसी दौरान देर रात में ही डांस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो गया।

12 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

पुलिस लाइन के अतिसंवेदनशील स्थान शस्त्रागार के नजदीक हुए इस कार्यक्रम की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सदर एसडीपीओ राघव ने पुलिस लाइन पहुंच कार्यक्रम को रुकवाया। इसके बाद एसपी के निर्देश पर सदर थाने में कार्यक्रम के आयोजक पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित 12 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई। वहीं एसपीडीओ की रिपोर्ट और स्पष्टीकरण के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात एसपी मनीष ने की।

पुलिस लाइन में बार बालाओं के अश्लील डांस मामले में हाजीपुर पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही  इन पर लाउडस्पीकर एक्ट, कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, सरकारी निर्दशों का उल्लंघन सहित कई आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।  यह भी पढ़े: बिहार शराबबंदी मामले में तेजस्वी यादव के आरोपों पर मंत्री रामसूरत राय का पलटवार , निखिल आनंद ने तेजस्वी पर साधा निशाना

 

शस्त्रागार के नजदीक हो रहा था कार्यक्रम

बता दे पुलिस लाइन में हो रहे अश्लील डांस कार्यक्रम का आयोजन अतिसंवेदनशील स्थान पर हो रहा था। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के अलावा कई बाहरी लोग भी आमंत्रित थे। ऐसे में शस्त्रागार के नजदीक आयोजित इस कार्यक्रम से एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। शस्त्रागार के नजदीक आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस लाइन के साथ ही शस्त्रागार की सुरक्षा में लापरवाही आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *