IPL-2021 CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराया, मोईन अली ने 3 ओवर में मात्र 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए
IPL-2021 CSK वस RR: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में 45 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज कर ली। इस मैच में राजस्थान रायल्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। और विरोधी टीम सीएसके को बल्लेबाजी करने के लिए पहले आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने आर आर के खिलाफ 20 ओवर में 188 रन का स्कोर खड़ा किया। जबकि इसके जबाब में राजस्थान रायल्स 20 ओवर में 143 रन ही बना पायी।
चेन्नई सुपर किंग्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी की बात करें तो डू प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 33 रन बनाए और अंत की ओवर में सैम करन और ड्वेन ब्रैवो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर को 188 रन तक पहुंचा दिया। जबकि राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और क्रिस मॉरिस ने दो विकेट लिए ।
राजस्थान रायल्स की बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स के 188 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है और पावर प्ले में ही मनन वोहरा और संजू सैमसंग का विकेट गवा दिया । राजस्थान रॉयल्स के तरफ से बल्लेबाजी में जॉस बटलर के सिवाए एक भी बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए और एक के बाद एक आउट होते गए । जॉस बटलर ने 35 गेंद पर 49 रन बनाकर वह भी आउट हो गए जिससे राजस्थान राजस्थान रॉयल्स की सारी उम्मीदें टूट गई । और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाए ।
मोईन अली को मिला मैन ऑफ द मैच
चेन्नई सुपर किंग के तरफ से मोईन अली ने 3 ओवर में मात्र 7 रन देकर 3 विकेट लिए वही रविंद्र जडेजा और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए । मोइन अली को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया | इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं वही पहले स्थान पर 3 मैच में 3 मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है ।