नितीश सरकार ने 1 जून 2021 तक लॉकडाउन बढ़ाया, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप की मीटिंग में लिया गया फैसला
पटना: बिहार में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 1 जून तक लॉक डाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दे पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे की 1 हफ्ते की लिए फिर से लॉकडाउन बढ़ाया जायेगा। लेकिन अब सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी।
यह भी पढ़े: दिल्ली सरकार को वेक्सीन कंपनियों ने वेक्सीन देने से किया इंकार, कहा- केंद्र सरकार करे हस्तक्षेप
संक्रमण दर में आयी कमी को लेकर लिया निर्णय
दरअसल बिहर में लॉकडाउन की अवधि में संक्रमण दर में काफी कमी आई। नए पॉजिटिव केस काफी कम मिल रहे हैं। जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप की मीटिंग में हुए समीक्षा के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ाया गया।
1 जून 2021 तक लॉकडाउन लागू
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि “लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
(2/2) लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 24, 2021
हलाकि लॉकडाउन को लेकर गाइलाइन किया जारी होगी उसक बारे में अभी जानकारी नहीं दी गयी है। इस मुद्दे पर शाम में 4 बजे बिहार के मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, बिहार के डीजीपी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रेस कांफ्रेंस कर लॉकडाउन को लेकर विस्तृत जानकारी देंगे।
यह भी पढ़े: सुशील मोदी के फेसबुक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वालो के खिलाफ FIR , 25 लोगो पर की गयी FIR
आपको बता दें कि पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि बिहार में लॉकडाउन के पॉजिटिव रिजल्ट को देखते सरकार लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा सकती है। सरकार इसपर पहले से विचार कर रही थी। गौरतलब है कि पहली बार सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन का एलान किया था, फिर उसके बाद 10 दिन और बढ़ा कर इसे 16 से 25 मई तक किया गया। और फिर से 1 हफ्ते लॉकडाउन बढाकर 1 जून 2021 तक किया गया।