खगड़िया में बच्चों के विवाद में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प, एक की मौत हुई और कई घायल
खगड़िया: खगड़िया से बच्चों के विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। जिसमे एक की मौत और कई बच्चे घायल हो गए है। जिससे इलाके में पूरा तनाव का माहौल बना हुआ है। वही हालत को सामान्य करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हालाँकि सदर SDPO सुमित कुमार दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
यह भी पढ़े: पटना हाईकोर्ट ने माँगा बिहार सरकार से जबाब , पूछा सवाल -तीसरी लहार की क्या है तैयारी
दरअसल पूरा मामला खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र की है। मोरकाही थाना इलाके के रसोक गांव में आज बच्चों के विवाद में गांव के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी है। दोनो तरफ से जमकर लाठी-डंडा और लोहे का रॉड चला है। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि कई के घायल होने की खबर है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
देखे वीडियो
[yotuwp type=”videos” id=”YgdeHdvvhUA” ]
वही सदर SDPO सुमित कुमार के दल -बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और हालात सामान्य किया । दुबारा फिर से ऐसी घटना न हो उसके लिए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बता दे गांव में अभी तनाव है । वही मृतक के परिजनों की मॉने तो लोहे के रॉड से हुए हमले में अधेड़ की मौत हुई है।