पटना के बहुचर्चित अख्तर मुखिया उर्फ हाथी काका के नाम से जाने वाले मर्डर केस को पुलिस ने किया खुलासा
पटना: राजधानी पटना के चर्चित अख्तर मुखिया उर्फ एलीफेंट मैन की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या जमीन पर जबरन कब्जा जमाए जाने को लेकर किया गया। गिरफ्तार शूटर और सुपारी देने वाले ने पुलिस के सामने ये खुलासा किया है कि अख्तर मुखिया सुपारी देने वाले मोहम्मद खुर्शीद उर्फ ढनढन के बेटे मो. सज्जू उर्फ शहजादा के 10 कट्ठे के प्लॉट पर जबरदस्ती कब्जा जमाए हुए था। अख्तर मुखिया की हत्या का सुपारी देने वाला सज्जू उर्फ शहजादा के पिता मो खुर्शीद उर्फ ढनढन बिहार पुलिस से रिटायर सिपाही हैं।
पूछताछ में सुपारी देने वाले मोहम्मद सज्जू ने बताया है कि अख्तर मुखिया से उन लोगों ने पहले 15 कट्ठा जमीन बेचा था उसके बावजूद 10 कट्ठा जमीन बचा हुआ था उस पर भी अख्तर मुखिया अपना कब्जा किए रहा। इसके बारे में लाख मनाने और समझाने के बावजूद अख्तर मुखिया 10 कट्ठा जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ रहा था। इससे परेशान होकर मो. सज्जू उर्फ शहजादा पिता मोहम्मद खुर्शीद उर्फ ढनढन निवासी मीर शिकार टोली गली आलमगंज पटना सिटी ने पेशेवर सुपारी किलर को ₹2 लाख का सुपारी देकर अख्तर मुखिया की हत्या करा दी।
पुलिस ने सुपारी देने वाले मोहम्मद छज्जू उर्फ शहजादा के साथ ही एक शूटर खाजेकलां का सदर गली निवासी मोहम्मद सोनू सैफु द्दीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर हत्याकांड में शामिल फरार दो अन्य शूटरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।