रामपुर के एसपी का विवादित बयान, कहा- मैं उस मां बाप को जेल भेजना चाहूंगा जो ये शिकायत लेकर आए कि मेरी लड़की चली गई”
उत्तर प्रदेश : रामपुर जिले के SP ने एक सभा के दौरान विवादित बयान दिया। उन्होंने अपने भाषण में कहा था “मैं तो उस मां बाप को जेल भेजना चाहूंगा जो ये शिकायत लेकर आए कि मेरी लड़की चली गई”। हालांकि बाद में रामपुर के एसपी अशोक कुमार ने अपने बयान का खंडन करते हुए खेद प्रकट किया।
बयान का खंडन कर किया खेद प्रकट
रामपुर के SP ने अपने बयान का खंडन करते हुए खेद प्रकट किया https://t.co/1fZ0TUahnZ pic.twitter.com/GB37Ininin
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 29, 2022
एसपी ने खंडन करते हुए लिखा बयान
उक्त वक्तव्य का केवल इतना आशय है कि हमारे जीवन की आपाधापी में जाने अनजाने हमारा परिवार और बच्चे उपेक्षित हो जाते हैं, जिनसे ये समस्या बढ़ रही है। हम अभिभावक के रूप में अपने बच्चों के संस्कार को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत करें। वक्तव्य के किसी ऐसे भाव कि “शिकायत करने वाले मां बाप को जेल भेज दूंगा” का मैं पुनः खंडन करता हूं, यदि किसी बंधु को इससे कोई पीड़ा हुई हो तो मैं खेद भी प्रकट करता हूं। मेरा भाव केवल बच्चों एवं परिवार के संस्कार को दृढ़ता से पोषित करने का है।
पुलिस अधीक्षक , रामपुर