Big Bharat-Hindi News

एक्ट्रेस रवीना टंडन एक वीडियो को लेकर विवादों में फंसी, हो सकती है शिकायत दर्ज

एक्ट्रेस रवीना टंडन एक वीडियो को लेकर विवादों में फंस गयी है। सतपुरा के चूरना जंगल में वीडियो लेना एक्ट्रेस को भारी पर गया।

मध्य प्रदेश: दरअसल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व  के चूरना जंगल मे 25 नवंबर को घूमने आयी  रवीना टंडन नजदीक से टाइगर के फोटोज और वीडियोज शूट किये थे। और अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किये और फैन्स को दिखाए। वीडियो  पोस्ट होने के कुछ ही समय में बवाल मच गया और बात इतनी बढ़ गई कि एक्ट्रेस को अपने वीडियो डिलीट करने पड़ गए।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बताया जा रहा बाघ के करीब से वीडियो शूट करना सफारी के नियमो का उल्लंघन है। वीडियो में देख सकते है बार बार फ़्लैश पड़ने पर बाघ गुर्राने लगता है। एक पल के लिए रवीना टंडन और उनकी टीम डर जाते है। वही  नजदीक से फोटो वीडियो शूट करने पर  इसकी जांच सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कर रहा है। उसके संबंध में गाइड, अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

कोलकाता में भयानक रेल हादसा होने से बचा, दो लोकल ईएमयू ट्रेनें आपस में  टकराई

वही ऐक्ट्रेस ने अपनी सफाई में कहा है – ‘एक बाघ डिप्टी रेंजरकी बाइक के पास आ जाता है। कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि बाघ कब और किस तरह रिएक्ट करेंगे यह वन विभाग की लाइसेंस्ड वेहीकल है और उनके गाइड और ड्राइवर जानते हैं कि उनकी सीमाएं और कानून क्या हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *