पीएम मोदी के जन्मदिन पर पटना के बीजेपी मुख्यालय में बड़ा समारोह, मुख्य आकर्षण बना पटना आर्ट कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाया गया मोदी का सैंड आर्ट
पटना: पटना आर्ट कॉलेज के छात्रों ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर शानदार तोहफा दिया। आर्ट कॉलेज के छात्रों ने 12 घंटे की मेहनत दे बाद सैंड आर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर को उतार का जिवंत बना दिया। केसरिया बंडी और सफेद दाढ़ी उनकी तस्वीर देखने लायक थी । जो भी इसे देखता प्रशंसा किये बिना नहीं रहता। यह सब पटना स्थित बीजेपी मुख्यालय में दिखा।
मोदी की तस्वीर 71 वर्ग फीट में बनाया गया
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर बीजेपी ने पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में मेगा इवेंट का आयोजन किया गया है। पटना स्थित बीजेपी मुख्यालय में इसे लेकर बड़ा समारोह हुआ। इसका मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री का सैंड आर्ट रहा जो पटना आर्ट कॉलेज के 6 छात्रों ने 71 वर्ग फीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सैंड आर्ट तैयार किया है। चूंकि पीएम मोदी 71 साल के हो गए, इसलिए इस आर्ट को 71 वर्ग फीट में बनाया गया है।
बनाने में 12 घंटे लगे
इस आर्ट में केसरिया रंग के कमल छाप के साथ ही बिहार के नक्शे को भी रखा गया है, लेकिन, सबसे खास है भारत के मानचित्र पर उकेरी गई पीएम की तस्वीर जिसे बनाने में पटना कॉलेज आर्ट के छात्रों को 12 घंटे लगे। इसके अलावा नमो चाय का स्टॉल लगाया गया है। साथ पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाकर उनके कार्यों की जानकारी दी जा रही है।
आज पूरा देश गौरवान्वित
इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव प्रियंवदा केसरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से आज पूरा देश गौरवान्वित है। विदेशों में भी भारत का परचम लहरा रहा है। पीएम के जन्मदिन पर महिला मोर्चा ने नमो स्टॉल लगाकर एक मिसाल पेश की। यहां पर कई तरह के इवेंट शुरू किये गये हैं, जो सात अक्टूबर तक चलेंगे।