बिहार के मंत्रियो को सरकार का नया फरमान: मंत्रियो के घर से बाहर निकलने से लगाई रोक, केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करे समीक्षा
पटना: रविवार की शाम बिहार सरकार ने अपने मंत्रियों को नया फरमान जारी कर दिया है। इसके तहत सूबे में जारी लॉकडाउन के दौरान उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से निकाला गया है।
पत्र भेजकर दिया आदेश
सचिव संजय कुमार ने सभी मंत्रियों के आप्त सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि वे अपने मंत्रियों को कहें कि भ्रमण के लिए नहीं निकलें। लोगों पर है रोक इसलिए मंत्री भी नहीं निकलें। नीतीश सरकार ने अपने मंत्रियों के क्षेत्र में निकलने या फिर प्रभार के जिलों में जाने पर रोक लगा दिया है। मंत्रियों को खास तौर पर हिदायत दी गयी है कि वे भ्रमण नहीं करें।
मंत्री के भ्रमण से आम जनता में गलत मैसेज
कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओऱ कहा गया है कि बिहार में अभी लॉकडाउन लागू है। लोगों के बाहर निकलने पर रोक है। लेकिन इस बीच खबर मिल रही है कि मंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र औऱ प्रभार वाले जिले में घूम कर योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं औऱ समीक्षा कर रहे हैं। लॉकडाउन में अगर मंत्री भ्रमण करेंगे तो आम जनता में गलत मैसेज जायेगा औऱ आम जनता द्वारा प्रतिबंधों का अनुपालन दृढ़ता से किए जाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसलिए मंत्री भ्रमण करने के लिए नहीं निकलें।
वही दिखेगा जो सरकारी अधिकारी चाहेंगे
राज्य सरकार की ओऱ से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर मंत्री को समीक्षा की जरूरत है तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा कर सकते है लेकिन भ्रमण करने नहीं निकलें। हम आपको बता दें कि सरकारी कार्यालय बंद हैं। इसलिए मंत्री अपने दफ्तर नहीं जा सकते सरकार ने उनके क्षेत्र में जाने पर रोक लगा दिया है। लिहाजा उनके पास सिर्फ यही रास्ता बचा है कि वे अपने घरों में बंद रहें। सरकार का सारा काम अधिकारी चलायेंगे। सरकार ने मंत्रियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग करने को कहा है लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये वही दिखेगा जो उन्हें सरकारी अधिकारी दिखाएंगे।