सीएम नीतीश अचानक वीरचंद पटेल पथ का निरीक्षण करने पहुंचे, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप।।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इन्हीं योजनाओं में शामिल मंदिरी नाले का रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने निर्माण काम का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मंदिरी में सड़क निर्माण काम का जायजा लिया। मंदिरी नाले पर डबल लेन सड़क निर्माण होना है। IT गोलंबर से काली मंदिर तक सड़क का निर्माण होगा। स्थानीय लोगों की यह मांग काफी पुरानी है।
इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने अदालतगंज तालाब के निरीक्षण से पहले वीरचंद पटेल पथ का निरीक्षण भी किया। सूचना के बाद सभी अधिकारी वीरचंद पटेल पथ पहुंच गए। सीएम नीतीश के अचानक दौरे को लेकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को रिमोट के माध्यम से पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 15 योजनाओं का शिलान्यास एवं 12 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों में 15 योजनाओं का उद्घाटन एवं कई योजनाओं का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 12,515 लाभुकों में घर की चाभी भी सौंपी. इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के किसी कोने से पटना पहुंचने का लक्ष्य पहले 6 घंटे निर्धारित किया गया था जिसे पूरा करने के बाद अब 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर तेजी से काम किया जा रहा है।