साइबर ठग का नया कारनामा: हलवाई को खाना बनाने का ऑर्डर के बहाने एसबीआई के खाते से उड़ा लिए रुपए
पटना: साइबर अपराधियों का गिरोह लगातार सक्रिय हैं। साबर अपराधी खाता से पैसे उड़ाने के लिए बार-बार एक से बढ़कर एक हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम राजधानी पटना में साइबर क्राइम की घटना सामने आ रही जहां साइबर अपराधियों ने एक हलवाई को निशाना बनाया है और उसके खाते से 75 हजार उड़ा लिए।
इस तरह ठगी को दिया अंजाम
पूरी घटना राजीव नगर थाने के मजिस्ट्रेट कॉलोनी की है। जहां साइबर बदमाशो ने गणेशी यादव के खाता से 75 हजार की निकासी कर ली। बता दे गणेश यादव पेशे से हलवाई है। उनका खाता राजीव नगर में ही एसबीआइ बैंक में हैं। दरअसल ठगी करने के लिए साइबर बदमाशों ने गणेशी यादव को फोन कर बोला की 25 सौ प्लेट खाना चाहिए। साथ ही उसने शर्त रखी की उन्हें खाना दानापुर कैंटीन में बनाना होगा। जिसके लिए उसने 1 लाख एडवांस पर करने के लिए गूगल पे का नंबर मांगा। और अपना नाम अंकित बताया। इस पर हलवाई गणेशी ने अपना गूगल पे नंबर दे दिया।
इसी दौरान साइबर ठगों ने उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी भेजा और उसे बताने को कहा और हलवाई ने ओटीपी बता दी और फिर बड़ा खेल हो गया। अपराधियों ने उनके खाते से तीन बार में 75 हजार की निकासी कर ली।रुपये निकासी के बाद गणेशी यादव ने उसे कई बार फोन करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन उसका नंबर नहीं लगा।
इसके बाद परेशान होकर गणेशी यादव ने राजीव नगर थाने में शिकायत लेकर पहुंचा। थाने की पुलिस ने उनके बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने संबंधित बैंक से संपर्क कर खाता से संबंधित डिटेल भी मांगी है।