गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी आग, पूरी बोगी जलकर खाक
गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरी बोगी आग और धुएं में तब्दील हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। जानकारी मिलने के बाद डीआरएम सहित कई शाखा अधिकारी मौके पर पहुंचे।
आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों और विभागी कर्मचारियों ने 2 घंटे के काफी मशक्कत के के बाद आग पर काबू किया। लेकिन तब तक बोगी काफी जल चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे एक बोगी पूरी तरह जल गई।
यह भी पढ़े: पटना में पंचायत वार्ड सचिव ने बीजेपी दफ्तर का किया घेराव, हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
बताया जा जा रहा है जिस ट्रेन के बोगी में आग लगी वह बोगी कोविड संक्रमण के लिए आइसोलेटेड बोगी के रूप में इस्तेमाल के लिए खड़ी थी। जानकारी मिलने पर डीआरएम राजेश कुमार पांडे सहित कई शाखा अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, रेलवे ने इस घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।