Big Bharat-Hindi News

लॉकडाउन में बिहार सरकार ने दी बड़ी राहत , अब राशन दूध सब्जी- फल के अलावा कुछ और दुकानों को खोलने का दिया आदेश

पटना: बिहार में  जहाँ कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार ने एक बार फिर से  25 मई तक लॉकडाउन का एलान किया है। वही राज्य सरकार ने इस बार लोगो को थोड़ी राहत भी दी है। बता दे राज्य सरकार ने लॉकडाउन में बदलाव करते हुए सभी जिलों के जिलों के एसपी और डीएम को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिये जिलों में राशन दूध और सब्जी- फल  की दुकानों के अलावा कुछ  ओर दुकानों को खोलने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़े: जीतन राम मांझी ने घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए रखी मांग, लॉकडाउन में बेरोजगारों को दी जाये 5000 रुपये महंगाई भत्ता

मतस्य विभाग के तरफ से जारी आदेश

दरअसल नितीश सरकार  ने  राज्य में चिकन, मटन, मछली और अंडे की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। राज्य में अब कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इन सामानों की बिक्री की जायेगी। मतस्य विभाग की ओर से जारी नया नोटिफिकेशन के अनुसार  राज्य में मटन, चिकन, मछली और अंडा की खरीद-बिक्री पर किसी भी तरह की प्रतिबंध नहीं रहेगा।

डीएम और एसपी को दिया निर्देश

मतस्य विभाग ने कहा है कि मछली, मुर्गी, मांस और अंडा की दुकाने जो  निर्धारित समय सीमा तय की गयी उसी के अनुकूल खुलेगी। और इनके आवागमन तथा मत्स्य शिकारमाही की छूट रहेगी। इस संबंध में बिहार सरकार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित करें की  मछली, मुर्गी, मांस और अंडे के वाहनों का आवागमन भी बाधित ना हो।

यह भी पढ़े: पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन आधी रात पहुंची DMCH , वहां के इंतजाम को देखकर सरकार पर फिर भड़की

पशु चित्सालय भी रहेंगे खुले

सरकार ने कहा है कि निर्धारित समय के अनुसार इन सब दुकानों पर रोक नहीं रहेगी।  नीचे स्तर तक के अधिकारियों को इस संबंध में दिशानिर्देश शीघ्र जारी करने का आदेश दिया है।  पशु और मत्स्य संसाधन विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को शुक्रवार को पत्र जारी किया है। पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि मछली, मुर्गी, मांस और अंडे आदि व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोई दिक्कत ना हो इसे देखते हुए जिलों को निर्देश जारी किया गया है। ताकि इन लोगों का रोजगार प्रभावित ना हो। साथ ही साथ  राज्य भर में पशु चिकित्सालय, औषधालय क्लीनिक, कृत्रिम गर्भाधान केंद्र आदि खुले रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *