पप्पू यादव की रिहाई के लिए सैंकड़ो लोगो ने लिखा समर्थन पत्र, समर्थन पत्र महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जायेगा
पटना: पटना के कंकड़बाग मुन्ना चौक पर जाप कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की रिहाई के लिए आंदोलन को मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू की। पप्पू यादव की रिहाई के लिए जाप कार्यकर्ताओ ने सैकड़ों लोगों से समर्थन पत्र लिखवाया। पप्पू यादव की रिहाई के समर्थन में कई लोगो ने आगे आकर आंदोलन में हिस्सा लिए।
यह भी पढ़े: चिराग पासवान ने प्रिंस राज को पार्टी से निकलने के बाद राजू तिवारी को बनाया लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष
अपने नेता पप्पू यादव की रिहाई के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में आज आप कार्यकर्ताओं ने कंकड़बाग के मुन्ना चौक पर सैकड़ों लोगों से समर्थन पत्र लिखवाया । जाप नेता राजेश रंजन ने कहा की हमारे नेता को बिना कारण के जेल में डाल दिया गया है। उसके खिलाफ लगातार हम लोग सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं।
पप्पू यादव जी को फर्जी मुकदमे में लगभग डेढ़ महीने से जेल में बंद करके रखा गया है। आज सैंकड़ो लोगों से समर्थन पत्र लिखवा कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रार्थना पत्र जन अधिकार पार्टी के द्वारा भेजेंगे। जिसे पप्पू यादव की रिहाई संभव हो सके। आपको बता दें कि पप्पू यादव 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में इस वक्त जेल के अंदर हैं। अभी वर्तमान में दरभंगा के डीएमसीएच में बीमार पप्पू यादव का इलाज चल रहा है।