मोबाइल गेम में हारने के बाद नाबालिग लड़के की कर दी हत्या: सबूत को मिटाने के लिए शव को गंडक में फेंका
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में 14 वर्ष की नाबालिग लड़के की उसके ही दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी। और सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश को गंडक में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि यह विवाद मोबाइल गेम खेलने को लेकर था। जो मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव का है। 14 वर्षीय मृतक का नाम रौशन अली है जो सिरसिया निवासी मोहम्मद शौकत अली का पुत्र है।
परिजनों के मुताबिक वह पिछले कई दिनों से लापता था जिसकी F.I.R अपहरण मामले में कुचायकोट थाना में दर्ज कराया गया था। अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की। विशाल कुमार, तेज प्रताप कुशवाहा और मोहम्मद चांद को जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों ने हत्या करने की बात स्वीकार की। साथ ही पुलिस को बताया कि उसने शव को गंडक नदी में फेंक दिया है।
पूछताछ के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया की हत्या की वजह फ्री फायर गेम खेलने को लेकर विवाद बताया जा रहा है। दरअसल मोबाइल ऑनलाइन फ्री फायर गेम में रौशन अपने दोस्तों काफी पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद गुस्से और ईर्ष्या में आकर दोस्तों ने मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को गंडक नदी में फेंक दिया।
एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस कई घंटे से शव की तलाश कर रही है शव की बरामदगी को लेकर स्थानीय गोताखोर भी लगाए गए हैं । लेकिन अभी तक शव का पता नहीं चला है।