Big Bharat-Hindi News

DMCH में चार बच्चो की मौत के बाद पप्पू यादव ने कहा- तीसरी लहर का हो गया आगाज, जल्द ही इसमें हस्तक्षेप करने के लिए मुख्यमंत्री से किये निवेदन

दरभंगा: बिहार में कोरोना के तीसरी लहर आ चुकी है इसकी पुष्टि की अनुमान लगाया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चो को प्रभावित करने वाली है। दरअसल दरभंगा के DMCH  में चार बच्चो की मौत कोरोना से हुई है। यह पहली बार ऐसा हुआ है की इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए है।

इससे साफ संकेत हो गया है कोरोना की तीसरी लहर का आगाज हो गया है । उन चार बच्चो में एक ढाई महीने का कोरोना पोजिटिव बच्चा भी शामिल है । वही इस मामले में जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है।  साथ ही उन्होंने इसे कोरोना के तीसरे लहर के शुरुआत का संकेत बताया।

पप्पू यादव ने ट्विट कर कहा कि  DMCH दरभंगा में चार बच्चों की मौत कोरोना से हुई। यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं। साफ संकेत है तीसरा लहर का कहर शुरू हो गया है। सरकारें अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है। निर्दयी PM मन की बात करने में, तो स्वास्थ्य मंत्री दोषारोपण की राजनीति में व्यस्त हैं।

वही दूसरे ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार से निवेदनपूर्वक कहे है की “CM साहब करबद्ध निवेदन है बिहार के बच्चों को कोरोना के तीसरे लहर के कहर से बचा लीजिए।ये नौनिहाल आपके खस्ताहाल अस्पतालों को झेल नहीं पाएंगे अविलंब हस्तक्षेप कीजिए। अन्यथा,मां-बाप के आंखों के तारे टूटेंगे, मां की गोद सूनी होगी तो मर्माहत ममता के क्रोध से सारे तख्त-ओ-ताज बिखर जाएंगे।

मालूम हो कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रविवार शाम तक 24 घंटे में 4 बच्चों की जान चली गई है। इनमें एक ढाई महीने का कोरोना पॉजिटिव बच्चा भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *