पटना के पारस अस्पताल की करतूत पर भड़के लोग, पुरे देश में फैला जनाक्रोश, हर तरफ से आयी आवाजे- बंद करो हैवान अस्पताल,
पटना: पटना के पारस हॉस्पीटल के आईसीयू में रेप होने के बाद उस महिला की मौत के बाद लोगो में आक्रोश फुट पड़ा । पूरे देश से पारस हॉस्पीटल के खिलाफ लोग सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। और तत्काल बंद करने करने की आवाजे ट्विटर पर बुलंद कर रहे है। दरससल पुरे दिन इस मामले के खिलाफ आज #ShutDownParasHospital टॉप ट्रेंडिंग बना रहा। लोग पारस अस्पताल को तत्काल बंद करने और उसके संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
खुद महिला ने वीडियो में बताया उसके साथ गलत हुआ
दरअसल पटना के पारस अस्पताल में कोरोना के इलाज के दौरान भर्ती महिला ने रेप का आरोप लगाया था। रेप का आऱोप अस्पताल में काम कर रहे है कर्मचारी पर ही लगा था। पीड़ित महिला की बेटी ने एक वीडियो बनाया था, जिसके आधार पर मरीज के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की आशंका भी जाहिर की जा रही थी। खुद महिला की बेटी ने कहा था कि तीन-चार लोगों ने मरीज के साथ तब गलत हरकत की, जब साथ में दूसरा कोई नहीं था। सोमवार को ये सनसनीखेज आऱोप सामने आया लेकिन बाद में महिला की बेटी ने अस्पताल पर लगे आरोपों को वापस ले लिया औऱ कहा कि उसकी मां जब ठीक होकर आयेगी तब खुद बतायेगी कि उसके साथ क्या हुआ।
महिला को साजिश तहत मार डाला
लेकिन इसी बीच बुधवार को महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद उसकी बेटी ने कहा कि उसने अस्पताल के दवाब में अपना बयान बदला था। उसकी मां हॉस्पीटल में भर्ती थी औऱ मां की जान बचाने के लिए उसने रेप के आऱोपों से इंकार किया था। उसने आरोप लगाया है कि पारस हॉस्पीटल ने साजिश के तहत उसकी मां को मार डाला है ताकि रेप की हकीकत सामने नहीं आय़े। मृतका की बेटी ने पुलिस में केस भी दर्ज कराया है।
हॉस्पिटल बंद करने की मुहीम
पारस हॉस्पीटल की ये करतूत सामने आने के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है । लोग पारस अस्पताल को बंद काने की मुहीम छेड़ दिए है । ट्वीटर पर #ShutDownParasHospital लंबे समय तक टॉप में ट्रेंड करता रहा। बिहार के कई और लोगों ने भी पारस हॉस्पीटल में अपने साथ हुई ग़डबड़ी को उजागर करना शुरू कर दिया। वही लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार नीतीश सरकार इस हॉस्पीटल के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।