18 से 44 साल के लोगो को वेक्सिनेशन के लिए अब ऑनसाइट होगा रेजिस्ट्रेशन, टीके की बर्बादी को लेकर लिया गया फैसला
पटना: बिहार में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी को कम करने को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। कोविन पोर्टल पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन (Walk-in) ऑप्सन जोड़ा गया है। यह सुविधा केवल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही उपलब्ध होगी। इसके तहत 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अब ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन होगी। जिससे टीके की बर्बादी में कमी आएगी।
दरअसल सरकार ने टीके की हो रही बर्बादी को लेकर यह कदम उठाया है। सरकार ने 18 से 44 साल के लोगो के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है जिसके तहत सेंटर पर ही रेजिस्ट्रेशन करके टीका लिया जा सकता है। बता दे पूरे देश में 18 से 44 साल के लोगा का टीकाकरण अभियान जारी है बिहार में भी जगह-जगह पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर इस काम को किया जा रहा है । इसके लिए पहले कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन के साथ ही तिथि और सेंटर अलॉट हो जाता है. निर्धारित तिथि को दिए गए सेंटर पर जाकर टीका ले सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पहली बार सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन का एलान किया था, फिर उसके बाद 10 दिन और बढ़ा कर इसे 16 से 25 मई तक किया गया। और फिर से 1 हफ्ते लॉकडाउन बढाकर 1 जून 2021 तक कर दिया है।