तेज प्रताप यादव ने विधायक फंड से 2 करोड़ रुपये किये “कोविड कोष” में आवंटित , कहा- हसनपुर, विथान और सिंघिया में शीघ्र हो जीवन रक्षक उपकरण की व्यवस्था
समस्तीपुर: बिहार में कोरोना महामारी के बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को हसनपुर विधान सभा क्षेत्र की याद आयी। आज उन्होंने हसनपुर क्षेत्र के लिए अपने विधायक फंड से 2 करोड़ रुपये संक्रमित लोगों के इलाज के व्यवस्था दुरुस्त हो उसके लिए बिहार सरकार द्वारा गठित ‘कोविड कोष’ में आवंटित किया है। तेज प्रताप ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है।
आज अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में जीवन रक्षक स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए आवंटित किया। pic.twitter.com/uOJviZw9Rz
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 20, 2021
अतिशीघ्र की जाये आपूर्ति
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट में लिखे है – अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में जीवन रक्षक स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए आवंटित किया। उन्होंने लिखा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधायकों को आवंटित राशि में से 2 करोड़ रुपए राज्य सरकार के निर्णय अनुसार स्वास्थ विभाग, बिहार, पटना द्वारा गठित ‘कोविड कोष’ में आवंटित किया गया है। उक्त दो करोड़ की राशि से कोविड मरीजों की समुचित चिकित्सा के लिए मेरे विधानसभा क्षेत्र (140- हसनपुर) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (हसनपुर), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (बिथान) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सिंघिया) में जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण नियमानुसार क्रय कर अतिशीघ्र आपूर्ति की जाए।
संक्रमित लोगो के इलाज के लिए
गौतलब है कि बीते 3 मई को ही बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग ने इस संबंघ में पत्र निकाला था। विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओऱ से जारी किये गये पत्र में कहा गया था कि कोरोना महामारी की बिहार में रोकथाम औऱ इससे संक्रमित लोगों के इलाज के बंदोबस्त के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि विधायक-विधानपार्षद फंड से पैसे लिये जायें। अब उनके फंड से दो-दो करोड़ रूपये की राशि ली जायेगी जिसे स्वास्थ्य विभाग के कोरोना उन्मूलन कोष में जमा किया जायेगा। जिसके तहत तेज प्रताप यादव ने यह राशि आवंटित किया।