पूर्णिया में महादलितों की पिटाई पर तेजस्वी ने बोला हमला, कहा- भाजपा दंगाई सोच को बढ़ा रही है, दलितों पर नीतीश सरकार में लगातार हो रहे हमले
पूर्णिया: पूर्णिया के बीजेपी विधायक विजय खेमका और उनके बॉडीगार्ड के द्वारा महादलितों की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इसे लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। इस मामले को लेकर आरजेडी नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा दंगाई सोच को बढ़ा रही है वही दलितों पर नीतीश सरकार में लगातार हमले हो रहे हैं।
पीड़ित महादलितों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। थाने में दिए गये आवेदन को कटिहार आरजेडी ने ट्वीट करते हुए अटैच किया है जिसे पूर्णिया राजद को शेयर किया गया है। कटिहार आरजेडी के इसी ट्वीट को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रिट्वीट करते हुए लिखा है ” पूर्णिया MLA विजय खेमका की दबंगई! सड़क पर जलजमाव से निज़ात के लिए अनुसुचित जाति-जनजाति टोला के लोगों ने जब विधायक से गुहार लगाई, तो MLA साहब ने अपने बॉडीगार्ड से सरेआम युवकों की पिटाई करवा दी। भाजपा दंगाई सोच को बढ़ा रही है,दलितों पर नीतीश सरकार में लगातार हमले हो रहे।
पूर्णिया MLA विजय खेमका की दबंगई!सड़क पर जलजमाव से निज़ात के लिए अनुसुचित जाति-जनजाति टोला के लोगों ने जब विधायक से गुहार लगाई, तो MLA साहब ने अपने अंगरक्षक से सरेआम युवकों की पिटाई करवा दी।
भाजपा दंगाई सोच को बढ़ा रही है,दलितों पर नीतीश सरकार में लगातार हमले हो रहे। @purnea_rjd pic.twitter.com/tYOv2K6DNi
— RJD Katihar (@katihar_RJD) May 30, 2021
मालूम हो की पूर्णिया के BJP विधायक विजय खेमका से जब महादलितों ने अपनी परेशानियों को लेकर शिकायत की तो विधायक और उनके बॉडीगार्ड ने शिकायत करने वाले के साथ गालीगलौज करते हुए उनकी पिटाई कर दी। यह तब हुआ जब विधायक विजय खेमका पीएम मोदी के मन की बात को सुनने महादलित बस्ती में गये थे। पीड़ित महादलितों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है जबकि विधायक इन आरोपों को सरासर गलत बता रहे हैं।।