Big Bharat-Hindi News

File photo

बिहार: मंत्री रामसूरत राय के चुनौती के बाद फिर से मैदान में उतरे तेजस्वी यादव, सरकार को दी चेतावनी

पटना: शराबबंदी मामले को लेकर मंत्री राम सूरत राय और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब आमने- सामने भीड़ गए। सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने तेजस्वी यादव को सीधे फरिया लेने की चुनौती दे दी है।

दरअसल  बुधवार को तेजस्वी यादव चुनौती को आगे बढ़ाते हुए रामसूरत राय  के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिए है। साथ ही सरकार को चुनौती दी है की सरकार 1 अप्रैल तक तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम आवास का घेराव करेंगे। तेजस्वी के इस बयान के बाद सियासत फिर से गरमा गयी है। दी

यह भी पढ़े: बिहार विधान सभा के इतिहास में हुआ पहली बार, सदन के अंदर स्पीकर के साथ बदसलूकी

सीएम आवास के  घेराव  की चेतावनी

बता दे  बुधवार को एक बार फिर प्रेस कॉनफेरेन्स कर तेजस्वी ने बिहार सरकार के मंत्री पर जमकर हमला बोला। साथ ही सरकार को चेतावनी दे डाली अगर सरकार 1 अप्रैल तक इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो  उसके एक हफ्ते बाद सीएम आवास का घेराव करेंगे। तेजस्वी ने सवाल पूछा की अब तक मंत्री रामसूरत के भाई के स्कूल में थाना क्यों नहीं खोला गया। और भाई की गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई है। इस पुरे प्रकरण के बाद तेजस्वी ने सरकार के 66 फीसदी मंत्रियो पर ही सवाल खड़े कर दिए , जिस पर राजनीती तेज हो गयी है। इस मामले पर कांग्रेस तेजस्वी के साथ है तो सफाई में सत्ता पक्ष से बीजेपी  सरकार के बचाव में आगे आयी है।

यह भी पढ़े: बिहार: वाहनों में अश्लील गानो को बजाने पर लगी रोक, नहीं मानने पर वाहन का परमिट हो सकता है रद्द : बिहार सरकार का आदेश

जिस तरह से तेजस्वी मंत्री रामसूरत राय पर घेराबंदी कर रहे है इस तरह से ऐसा  नहीं लगता है यह मामला जल्दी ठंडा  होने वाला है। इस पर सरकार को जबाब देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *