प्रेमिका ने खुद प्रेमी को भिजवाया जेल, फिर जेल में बंद प्रेमी से शादी करने पहुंची। हाथों में हथकड़ी पहने प्रेमी ने भरी मांग
औरंगाबाद: जेल में बंद प्रेमी से शादी करने प्रेमिका पहुंची। अदालत की रजामंदी के बाद कोर्ट परिसर में ही स्थित मंदिर में दोनों की शादी संपन्न हुई। दरअसल दोनों पटना में रहकर पढ़ाई करते थे उसी दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे । बाद में शादी से इनकार करने के बाद प्रेमिका के शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रेमिका ने भिजवाया जेल
बता दे सपना और राजकुमार दोनो बारूण प्रखंड के रहने वाले है और दोनो पटना में रहकर पढ़ाई करते थे। दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। साथ जीने मरने की कसमे भी खाई और दोनो एक-दूजे के हो गये। शारीरिक़ दूरियां तक मिट गई। लेकिन सपना जब शादी करने की लिए बोली तो राजकुमार ने शादी से इंकार कर दिया जिसके बाद इंकार को इकरार में बदलवाने के लिए प्रेमिका ने बारूण थाना की शरण ली। पुलिस ने सपना के साथ पूरी हमदर्दी दिखाई और मामला दर्ज करते ही पुलिस ने सपना के राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े: बिहार में गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों लोगों के लिए मुख्यमंत्री की नई योजना।।
सपना को अपना बनाने के लिए राजी
उसके बाद कोर्ट कचहरी का चक्कर शुरू हुआ। राजकुमार ने बेल फाईल की तो कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया। उसके बाद प्रेमी को महसूस होने लगा कि अब जिंदगी जेल की चक्की पीसते ही कटेगी। उसके जीवन के सारे सपने टूटते दिखाई देने लगे। उसके दोस्तो ने सलाह दी कि जिस सपना के कारण उसकी जिंदगी के सपने टूट रहे है, उसे अपना बनाकर माफी मांग लो। राजकुमार राजी हो गया और उसने जेल से ही औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह की अदालत में सपना को अपना बनाने की रजामंदी की अर्जी दे दी। वही इस मामले में कोर्ट ने जब सपना की राय मांगी तो यह सुनकर सपना की खुशी का ठिकाना न रहा, अपनी शादी के सपने को पूरा होते देख तुरंत हामी भर दी।
कोर्ट परिसर के मंदिर में हुई शादी
इसके बाद सपना और राजकुमार दोनो की अदातल ने शादी की तारीख शनिवार 4 दिसम्बर मुकर्रर की और स्थान कोर्ट परिसर का मंदिर तय किया गया। जो आज अदालती आदेश पर तय स्थान पर दोनो की बिना बैंड बाजा, बारात के शादी हो गई। अब सपना को अदालत की अगली तारीख पर अपने दुल्हे के लिए बेल मिलने का इंतजार है, ताकि अपने सपनो के राजकुमार के साथ वास्तविक जीवन की शुरआत कर सके।
यह भी पढ़े: बधाई देने पहुंचे किन्नरों के साथ ASI की हुई कहासुनी।