Big Bharat-Hindi News

मतस्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी उर्फ मुन्ना का श्रद्धांजलि सभा आयोजित

खगड़िया: आज दिनांक 12.06.2021 को योगिराज डॉ रामनाथ अघोरी पार्क रामबहादुर आजाद चौक बलुआही में मतस्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी उर्फ मुन्ना का श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसकी  अघ्यक्षता धर्मवीर सहनी ने की  व मंच संचालन कुंजबिहारी पासवान ने किया।

प्रशासन से की सजा की गुहार

धर्मवीर सहनी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में स्व० अशोक सहनी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसा विनम्र कर्मठ प्रतिभावान युवा का असमय जाना इस समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। इन्होनें उपस्थित सहनी समाज एवं खगड़िया जिला के प्रबुद्ध लोगों से आग्रह किया कि अशोक सहनी के अपराधी को प्रशासन सजा दे । साथ ही हम खगड़ियावासी भी उसके पूर्व परिवार को सामाजिक रूप से बहिष्कृत करने का निर्णय लें जिसका समर्थन उपस्थित लोगों ने हाथ उठा के दिया।

यह भी पढ़े: GST काउन्सिल के बैठक में तारकिशोर प्रसाद हुए शामिल, दवाइयां और चिकित्सीय उपकरण पर GST माफ़, अब ये सब मिलेंगे सस्ते

दूरगामी सोच के व्यक्ति थे ।

अपने संबोधन में पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि अशोक सहनी शरीर से तो हमारे बीच से हमारे समाज के राक्षस ने अवश्य छीन लिया लेकिन उसके सौम्य विचार खगड़िया जिला के प्रति उनके दूरगामी सोच को कोई छीन नहीं सकता। अशोक सहनी जैसा वैचारिक व्यक्ति कभी नहीं मर सकता।। अशोक के चेहरे पर कभी मायूसी नहीं रहती थी वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे और जब भी मैं उन्हें देखता किसी ने किसी कार्यालय में हाथ में कागज लिए किसी न किसी गरीब लोगों के कार्य करवाते नजर आते हैं।उन्होनें शोकाकुल परिवार के प्रति ढाढ़स बढ़ाते हुए कहा जितना संभव हो सकता है, मैं इनके परिवार के लिए हर सुख दुख में अशोक सहनी बन कर खड़ा रहूँगा।

यह भी पढ़े: दिल्ली के लाजपत नगर में एक कपडे के शोरूम में लगी भीषण आग, 30 दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची,

अपने संबोधन में युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि जिस बड़ी लकीर को अशोक सहनी ने भेजा वह आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा । इन्होंने युवा पीढ़ी एवं इस प्रबुद्ध समाज से आग्रह किया कि ऐसे अपराधी को कभी सम्मान न दें और समाज के नवनिर्माण में ईमानदार छवि ही समाज का आईना बन सकता है।

सभा में मौजूद लोग

इस सभा में खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव, नगर पार्षद बबीता देवी, शिवराज यादव,रणवीर कुमार,परबत्ता सहयोग समिति के मंत्री प्रभुदयाल सहनी, जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, जदयू युवा जिला अध्यक्ष विक्रम कुमार, मानसी मतस्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री नरेश सहनी, गोगरी मतस्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री सुबोध सहनी,पूर्व नगर पार्षद रविशचंद्र बंटा, वी आई पी महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मीना भारती, बछौता के पूर्व मुखिया सुनील कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानु प्रताप ,भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र यादव, मनोहर सहनी,प्राणेश निषाद, राजद नेता सुजय कुमार यादव, वी आई पी छात्र जिलाध्यक्ष राजकिशोर चौधरी, रविन्द्र सिंह,पार्वती देवी,रामसेवक मंडल, राजेश सहनी, विश्वजीत सहनी, मलिक सहनी,कृष्णदेव सहनी, प्रभु सहनी सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *