Big Bharat-Hindi News

बिहार पंचायत चुनाव: पहले फेज की नामांकन प्रक्रिया शुरू ,48 घंटे के अंदर मिलेगा रिजल्ट, सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत सदस्य पद का हुआ नामांकन 

पटना:  बिहार पंचायत चुनाव में पहले फेज के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है पहले दिन यानी 2 सितंबर को 565 नामांकन  पेपर दाखिल किए गए हैं। बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के पहले फेज का नामांकन किया गया।  565 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है । जिसमे 491 ऑफलाइन और 74 ऑनलाइन नामांकन किये गए। 354 प्रत्याशियों ने वार्ड सदस्य के लिए  पर्चा भरा है।

सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत सदस्य पद का हुआ नामांकन

ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सबसे ज्यादा 354 नॉमिनेशन किए गए हैं जिसमें मुखिया पद के लिए 69 पंचायत समिति के लिए 43 और सरपंच के लिए 24 जिला परिषद सदस्य के 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है पंचायत चुनाव रिजल्ट क्लियर नहीं करना होगा हर चीज की वोटिंग के एक दिन बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी यानी करीब 48 घंटे के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि किस ने बाजी मारी है।

पहले फेज की वोटिंग 24 सितंबर तक

पहले फेज के लिए 24 सितंबर को वोटिंग होगी। इस चरण के लिए 8 सितंबर तक नॉमिनेशन पेपर भरा जा सकता है नामांकन पत्रों की जांच 11 सितंबर तक होगी वही 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है।

ईवीएम का होगा  इस्तेमाल

वहीं पहली बार है जब बिहार पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल होने वाला है राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक 6 पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच और पंच के पदों पर बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराया जाएगा और 4 पद में मुखिया पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए ईवीएम से मतदान कराया जाएगा।