राहुल गांधी के द्वारा पीएम मोदी के लिए पनौती शब्द के इस्तेमाल किए जाने पर बीजेपी हमलावर
राजस्थान: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए पनौती शब्द का प्रयोग कर दिया जिसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है। यदि राहुल गांधी ने अपने इस बयान को लेकर माफी नहीं मांगी तो भाजपा देशभर में इसे मुद्दा बनाएंगी।
दरअसल राजस्थान के जालौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती शब्द का प्रयोग किया जिसके बाद से भाजपा राहुल गांधी के इस बयान को लेकर हमलावर हो गयी है। राजस्थान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अच्छा भला वहां पर हमारे लड़के मैच खेल रहे थे वे वर्ल्ड कप जीत जाते लेकिन वहां जाकर पनौती ने मैच हरवा दिया। टीवी वाले यह नहीं कहेंगे लेकिन जनता जानती है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा ने तीखा प्रहार किया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस बयान को लेकर राहुल गांधी को माफी मांगने को कहा है। यह भी कहा है कि वे जिस तरह का भाषा का उपयोग देश के प्रधानमंत्री के लिए कर रहे हैं वह अशोभनीय है कही से उचित नहीं है। यदि राहुल गांधी ने अपने इस बयान को लेकर माफी नहीं मांगी तो भाजपा देशभर में इसे मुद्दा बनाएंगी।
Nana Patekar द्वारा फैन को थप्पड़ मारने के मामले में एफआईआर की मांग, वीडियो वायरल होने पर बढ़ा मामला
बता दें कि जब से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप पर जीत हासिल की तब से ही यह शब्द पनौती सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। भारत के मैच हारने के बाद यह शब्द और अधिक ट्रेंड कर रहा है। इसी शब्द का उपयोग अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए किया है।