BPSC में हो रहे नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के विरोध में अभ्यर्थियों का जमकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
BPSC में हो रहे नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है, छात्रों का कहना है कि जबतक नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया जाएगा तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे और अपनी मांगों को निरंतर जारी रखेंगे !
पटना: आज दिनांक 06/12/2024 को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के छात्र छात्राओं द्वारा आगामी 70 वीं BPSC में हो रहे नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया ! वहीं छात्र-छात्राओं का साथ देने के लिए कुछ कोचिंग के शिक्षक के साथ-साथ छात्र नेता दिलीप कुमार, सौरभ कुमार भी मौजूद थे ! पुलिस की तैनाती और पुलिस बल को आज्ञा मिलते हीं छात्रों पर जमकर लाठी चार्ज कर दिया गया जिसे छात्रों में भगदड़ का माहौल बन गया और कई छात्र-छात्राएं घायल भी हो गए !
फतुहा पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, एक दिन पूर्व हुए हत्या मामले में दो अपराधी को किया गिरफ्तार
मौके पर मौजूद पुलिस बल के अधिकारी द्वारा छात्रों को समझा बुझाकर धरना स्थल गर्दनीबाग भेज दिया गया जहां छात्रों का प्रदर्शन अभी भी जारी है, और छात्रों का कहना है कि जब तक नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया जाएगा तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे और अपनी मांगों को निरंतर जारी रखेंगे !