रामगढ़ में अपराधी ने बड़ी लूट को दिया अंजाम, LIC के 29 लाख रुपए लूट कर हुए चम्पत , कैश अधिकारी को भी मारी गोली
रामगढ़: झारखण्ड के रामगढ़ जिले में मंगलवार को लुटरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। एलआईसी (LIC) के पैसे को उसके कार्यालय के बाहर ही लूट कर चलते बने। दरअसल एलआईसी के 29,34,797 रुपए को बैंक में डालने के लिए सुरक्षाकर्मी ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान ग्रुप में 10-15 अपराधियों ने अचानक से हमला कर दिया। आधा दर्जन बाइक पर सवार होकर आए लुटेरों ने हमला कर रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे के अनुसार एलआईसी ऑफिस से 29 लाख 34 हजार 797 रुपए लेकर एसआईएस कंपनी के सुरक्षाकर्मी और कैश अधिकारी आईडीबीआई बैंक जा रहे थे। इस बीच पूर्व से ही घात लगाए अपराधियों ने एलआईसी ऑफिस से बाहर आते ही सुरक्षाकर्मियों और कैश अधिकारी पर हमला कर दिया।
कैश अधिकारी को मारी गोली
एसआईएस कंपनी के सुरक्षाकर्मी और कैश अधिकारी ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने 4-5 राउंड गोली भी चलाई। जिससे एक कैश अधिकारी प्रेम कुमार मिश्रा को गोली लगी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद कर लिया है। वहीं, घायल कैश अधिकारी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप के फर्जी वीडियो मामले में बिहार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस किया जारी
अचानक गोली बारी से डरे सुरक्षाकर्मी-अधिकारी
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि अचानक गोलीबारी की घटना से घबराए सुरक्षाकर्मी और कैश अधिकारी ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि एक अन्य कैश अधिकारी संतोष कुमार पांडे पर भी अपराधियों ने गोली चलाई थी। लेकिन वे बाल-बाल बच गए। दूसरी ओर अचानक हुए हमले के कारण उन्होंने रुपयों से भरा बैग सड़क पर ही छोड़ दिया। जिसे लेकर सभी लुटेरे फरार हो गए। इधर, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी कर पुलिस ने चेकिंग अभियान भी तेज कर दी है।