अभिनेत्री कंगना रनौत हुई कोरोना पॉजिटिव, सोशल मिडिया पर दी इसकी जानकारी
मुंबई: बॉलीवूड अभिनेत्री कंगना रनौत के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए इसका उन्होंने खुलासा किया। उन्होंने कहा मै खुद को अलग कर ली हूँ। कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी साझा की। बीते कल हिमाचल जाने को लेकर टेस्ट किया गया था। जिसके बाद वे कोरोना संक्रांति पायी गयी।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए कहा- “मैं पिछले कुछ दिनों से अपनी आंखों में हल्की जलन और आंखों में जलन महसूस कर रही थी। मैं हिमाचल जाने की उम्मीद कर रही थी इसलिए कल मेरा टेस्ट हुआ और आज टेस्ट रिपोर्ट आया जिसम मै covid-19 पॉजिटिव पायी गयी।
कंगना ने आगे बताया ” मुझे नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में एक पार्टी कर रहा है, अब मुझे पता है कि मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी , लोग कृपया आप पर कोई दबाब न दें, अगर आप डर गए हैं तो यह आपको और डरा देगा , आइए इस कोविड -19 को नष्ट करें यह एक छोटे समय के फ्लू के अलावा कुछ नहीं है जो बहुत अधिक परेशान किया है और अब कुछ लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। और अंत में उसने “हर हर महादेव” कहा
ट्वीटर सस्पैंड
बता दे की कंगना के ट्विटर हैंडल को कुछ दिन पहले ही स्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने ऐसे कई ट्वीट किए थे जो माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के दिशानिर्देशों के उल्लंघन में थे। कंगना ने कई ट्वीट्स में ममता बनर्जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।