Big Bharat-Hindi News

INDvENG: टी-20 मुकाबले में भारत को मिली करारी हार , विराट कोहली ने स्वीकारी गलती

क्रिकेट : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही इंग्लॅण्ड की  टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

यह भी पढ़े: बिहार : RLSP के कई नेता हुए राष्ट्रीय जनता दल में शामिल , तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी को आर जे डी की सदस्यता दिलाई

बता दे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (67) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत सात विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। वही जवाब में इंग्लैंड ने 27 गेंदें शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। मैच में श्रेयस अय्यर के अलावा कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

विराट ने स्वीकारी गलती

इस करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह सही से प्लानिंग नहीं  कर पाए  ।  हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस पिच पर क्या करना है, हमने अपने शॉट्स पर अमल नहीं किया। हम अपनी गलती को स्वीकार करते हैं और अगले मैच में मजबूद इरादे केसाथ उतरेंगे।

विराट ने कहा, पिच की वजह से हम वो शॉट्स नहीं खेल पाए जो हम खेलना चाहते थे। श्रेयस ने दिखाया कि कैसे क्रीज का इस्तेमाल किया जाए और उछाल भरी गेंद को किस से तरह खेला जाए। उन्होंने आगे कहा, ‘यदि पिच आपको अनुमति देता है तो आप गेंद से आक्रामक हो सकते हैं। हमने पर्याप्त समय का आकलन नहीं किया।’

वहीं, भारतीय कप्तान ने श्रेयस अय्यर की जमकर प्रशंसा  की। विराट ने कहा कि अय्यर ने अच्छा खेला लेकिन 150-160 तक पहुंचने से पहले हमने कई विकेट गंवा चुके थे। विश्व कप से पहले ये पांच मुकाबले खेलने हैं। हमें कोशिश करनी है और कुछ नई चीजें करनी हैं, लेकिन हम इंग्लैंड के खिलाफ कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *