स्व० रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर चाचा और भतीजे दोनों के तरफ से श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, लालू यादव और राजनाथ सिंह भी पहुंचे
पटना/ दिल्ली: स्व.रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर चाचा और भतीजे दोनों की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पटना में चाचा पशुपति तो दिल्ली में चिराग पासवान ने श्रद्धाजंली समारोह का आयोजन किया। बता दे स्व रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान द्वारा दिल्ली में श्रद्धाांजलि सभा में सत्ता के साथ ही विपक्ष के की दिगग्ज नेता भी शामिल हुए।
दिल्ली स्थित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचें।
वहीं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचकर स्व रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। इन सभी नेताओं का चिराग पासवान ने खुद स्वागत किया। इसके साथ ही विभिन्न दलों के कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
वहीं स्व रामविलास पासवान के छोटे भाई और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के तराफ से पटना में स्थित लोजपा कार्यालय में पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया। जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार,बिहार के राज्यपाल फागू चौहान,पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह समेत कई अन्य नेता शामिल हुए।