अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर कोरोना का कहर , बेटा, बेटी पति और माँ समेत सांस-ससुर भी पॉजिटिव
मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर हर और कहर ढा रही है। क्या नेता, अभिनेता डॉक्टर मिडिया जगत के पत्रकार किसी को नहीं बख्स रही है। वही अपने फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चे में रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पुरे परिवार कोरोना के जद में आ गए है। उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है। हालांकि संयोग ये है कि खुद शिल्पा शेट्टी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है उनके अलावा पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
यह भी पढ़े: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत या अफवाह? AIIMS के अधिकारियो द्वारा की गयी पुष्टि
शिल्पा शेट्टी ने दी जानकारी
शिल्पा शेट्टी ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने बताया है कि उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एक साल की बेटी समीशा, 8 साल का बेटा वियान, पति राज कुंद्रा के साथ साथ शिल्पा की मां औऱ सास-ससुर सारे लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
दो कर्मचारी भी पॉजिटिव
शिल्पा ने लिखा है कि पिछले 10 दिन उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल साबित हुए हैं. बच्चों से लेकर सारा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. हालांकि फिलहाल सारे लोग घर पर ही आइसोलेट हैं औऱ डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक दवा ले रहे हैं। शिल्पा शेट्टी के घर के दो कर्मचारी भी पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्हें भी आइसोलेट कर डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक दवा दी जा रही है।
शिल्पा खुद निगेटिव
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने आगे बताया है खुद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ईश्वर की कृपा से उनके परिवार के लोग रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से मिल रहे प्यार के लिए उनका धन्यवाद दिया है औऱ कहा है कि सारे लोगों को मास्क, सैनिटाइजिंग से लेकर शारीरिक दूरी जैसे तरीकों के सहारे खुद को सुरक्षित रखना चाहिये।