Big Bharat-Hindi News

मीराबाई चानू को जीत पर मणिपुर सरकार ने दिया सरप्राइज, मुख्यमंत्री ने एक करोड रुपए इनाम देने की भी की घोषणा

दिल्ली: भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतकर देश को बड़ा उपहार दिया। अब देश की तरफ से उन्हें भी कई उपहार मिलने लगे हैं। मणिपुर की मीराबाई को अब राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने बड़ा सरप्राइज दिया है। मीराबाई चानू को राज्य पुलिस में एडिशनल एसपी बनाया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने चानू को एक करोड़ रुपये का नकद इनाम भी देने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि मीराबाई ने इस बार के ओलंपिक के दूसरे ही दिन भारत की झोली में पदक डाल दिया था। 24 जुलाई को वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वर्ग में उन्होंने रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोल दिया था। चानू इस साल टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। बता दें कि मणिपुर की 26 साल की वेटलिफ्टर ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) का भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया था।

मीराबाई चनू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था। मीराबाई स्वदेश लौट चुकी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *