Big Bharat-Hindi News

झारखण्ड: विष्णुगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खेत में खडे़ होकर किसानो के समर्थन में दिया धरना

हजारीबाग: शुक्रवार 18 जून को  भाजपा विष्णुगढ़ पश्चिमी के द्वारा विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम चलकरी में की जन समस्याओं को लेकर तथा सरकार के अराजक रवैया के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ हल चलाकर सरकार का विरोध किया है| इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सह विष्णुगढ़ के कार्यक्रम प्रभारी सुरेश प्रसाद ने  हेमंत सरकार पर हमला बोला।

सुरेश प्रसाद ने कहा कि धान का पैसा किसानों का अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। फसल लगाने का समय आ गया है पैसा प्राप्त नहीं होने के कारण लोगों को खाद बीज लेने में परेशानी हो रही है जिससे किसान महाजनी के चक्कर में फंसे जा रहे है। किसान त्राहिमाम के स्थिति में है मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल ने कहा कि यह सरकार का किसान विरोध रवैया है। सरकार को अविलंब उनके खाते में धान का पैसा भेजा देना चाहिए ।

आगे उन्होंने कहा की कोरोना काल में किसान वैसा ही आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है और वही सरकार उनके धान का पैसा नहीं दे रही हैं जिससे किसान विचलित हो रहे है। ग्रामीण तथा किसानों ने पीएचडी विभाग से चलकरी में बना ग्रामीण जलपूर्ति योजना बंद होने की शिकायत किया। इस पर कार्यक्रम प्रभारी ने अधिकारियों को संज्ञान में देते हुए अविलंब बनाने को कहा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीताराम मंडल, महामंत्री गुरु प्रसाद साव, रामधन माली, अर्जुन प्रसाद ,नंदलाल पासवान, कन्हैया प्रसाद , भीखन माली, रामेश्वर मंडल,डूबलाल मंडल, नारायण माली, सुनील माली ,मेघलाल पासवान, समेत कोई किसान और महिला उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *