Big Bharat-Hindi News

कटिहार: सैकड़ो बाढ़ पीड़ित परिवारों को नहीं मिली जीआर राशि का लाभ ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर किया विरोध , अधिकारी रहे मौन 

कटिहार के कन्हरीया गांव के सैकड़ो बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि का लाभ नहीं मिलने पर  ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन  किया । दरअसल कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत में महानंदा नदी का प्रकोप देखा गया था जिसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश पर बाढ़ से पीड़ित परिवारों को जीआर राशि के द्वारा तत्काल सहायता पहुंचाने की बात कही गई है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

इसी बीच आलमपुर पंचायत के कई गांव महानंदा नदी में आए बाढ़ का प्रकोप जलना पर मजबूर थे इन सभी बाढ़ पीड़ितों में काफी नाराजगी देखी गई जिसको लेकर सोमवार के दिन आजमनगर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जीआर राशि की मांग करते हुए अंचल प्रशासन के विरोध नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने  जिला प्रशासन से स्थल निरीक्षण करवाते हुए सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि मोहिया करने की मांग की गई।

कटिहार में टीकाकरण के बाद बच्चे को बिगड़ी तबियत, इलाज के दौरान मौत।

वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इजहार आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि आजमनगर प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ से ग्रसित थे इसी बीच अंचल प्रशासन लापरवाही के कारण आलमपुर पंचायत अंतर्गत कन्हारिया गांव जो बाढ़ से प्रभावित था जिसको नजर अंदाज करते हुए सैकड़ो बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि नहीं दी गई जिसके कारण सभी पीड़ित परिवार नाराज दिखे और अंचल कार्यालय पहुंचकर जीआर राशि की मांग करने लगे।

रिपोर्ट: रतन कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *