मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट का आरोप, Noida में दर्ज हुई FIR!
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा और संदीप महेश्वरी के बीच का विवाद चल ही रहा था कि इसी बीच विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज का मामला सामने आया है। बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है विवेक के साली ने नोएडा में 14 दिसंबर को उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बता दे विवेक की इसी महीने 6 दिसंबर को शादी हुई। आरोप है कि विवेक ने शादी के 1 दिन बाद ही पत्नी को मारा, उसका फोन तोड़ दिया। पत्नी का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल नोएडा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
साली ने बताया कि 7 दिसंबर की सुबह 2.30 से 3.00 बजे मेरे जीजा अपनी माँ प्रभा जी से बहस बाजी कर रहे थे। इस बात को लेकर मेरी बहन यानिका बीच बचाव किया तो मेरे जीजा ने मेरी बहन के साथ कमरा बन्द करके गाली गलोच करते हुए खूब मारपीट करी जिसकी वजह से उसके पुरे शरीर पर घाव है, कान से सुनाई भी नही दे रहा, बाल भी खूब नोचे और सर के घाव की वजह से चक्कर भी काफी आ रहा है । जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया।