गाजियाबाद: हादसे में 23 लोगो की गयी जान और 15 लोग घायल / 55 लाख की लागत से गलियारे का 15 दिनों में हुआ ये हाल
गाजियाबाद: मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार से सटे गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर 23 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए हैं। एनडीआरएफ पुलिस और पीएसी ने करीब 5 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि यह शमशान में 55 लाख की लागत से गलियारे का निर्माण हुआ था । और 15 दिन पहले ही इसे जनता के लिए खोला गया था। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख और संवेदना प्रकट की। हादसे के कारणों की जांच का आदेश देते हुए रिपोर्ट भी तलब की। वही योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख की आर्थिक मदद देने और घायलों को उचित इलाज कराने की घोषणा की है।
रिपोर्ट के अनुसार मुरादनगर के उखलारसी गांव की संगम विहार कॉलोनी निवासी जयराम का रविवार को निधन हो गया था। अंतिम संस्कार मैं मोहल्ले और आसपास के इलाकों से करीब 50 लोग शामिल थे। उसी दौरान बारिश होने के कारण अधिकतर लोग श्मशान घाट के प्रवेश द्वार पर बने 70 फीट के लंबे गलियारे में चले गए। बाद में करीब 11:30 बजे इस गलियारे में मौजूद लोग 2 मिनट के लिए मौन धारण किए तभी गलियारे की छत भरभरा कर गिर गई कुछ लोग बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन करीब 40 लोग मलबे के नीचे दब गए।
बता दे इस गलियारे के निर्माण के लिए करीब 55 लाख का टेंडर जारी हुआ था । जिसका काम अक्टूबर में शुरू किया गया था। नगर निगम के ठेकेदार अजय त्यागी ने इसका निर्माण करवाया था।