Big Bharat-Hindi News

IPL-2021 : मुंबई ने कोलकाता को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की, स्पिनर राहुल चाहर का चला जादू

KKR vs MI: आईपीएल 2021 का आज पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया। जिसमे कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में मुंबई की टीम ने गेंदबाजों के दम पर जीत हासिल की। बता दे की चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 152 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और 10 रन से जीतकर मैच अपने नाम की । इस जीत के साथ ही मुंबई ने इस सीजन की अपनी पहली जीत भी हासिल की।

मुंबई से कोलकाता को 153 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम 142 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच हार गई। केकेआर की तरफ से सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा ने पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी 50 रन जड़ दिए  । उनके बाद शुभमन गिल(33) ने टीम की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली।

वही मुंबई की तरफ से लेग स्पिनर राहुल चाहर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट झटके। राहुल चाहर ने इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी बरकरार रखते हुए कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

वही बल्लेबाजी में , मुंबई की शुरूआती अच्छी नहीं रही और क्विंटन डी कॉक वरूण की गेंद पर आउट होकर पवेलियन चल दिए। डी कॉक ने छह गेंदें खेल दो रन बनाए। पहला झटका लगने के बाद रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। बाद में कुणाल पांड्या ने किसी तरह मुंबई का स्कोर 150 तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद रसेल ने कहर बरपाते हुए पहले क्रुणाल को आउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *