Big Bharat-Hindi News

कटिहार के होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 66 किलो चांदी के आभूषण किये बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार 

कटिहार मे चांदी ही चांदी, दीपावली और धनतेरस से पहले कटिहार पुलिस ने लगभग 66 किलो चांदी के जेवरात के साथ साथ चार लोगो को गिरफ्तार किया है। मामला  नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित कटिहार बोर्डिंग होटल  की है। जहाँ से इन चारो को गिरफ्तार किया गया है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

गिरफ्तार लोगो के पास से सात बैग मे चांदी के आभूषण के इस खेप को कटिहार पुलिस ने जप्त किया है, सदर डीएसपी ने इस उपलब्धि के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि चांदी के इस खेप का अनुमानिक मूल्य लगभग 60 से 70 लाख है और इसे दिवाली और धनतेरस के मद्देनजर कटिहार के अलग अलग ज्वेलरी विक्रेता के पास खपाने की योजना थी हालांकि इससे जुड़ा हुआ कोई वैध कागज इन लोगो के पास नहीं मिला है, गिरफ्तार सभी लोग बंगाल के नदीया जिला से है।

रिपोर्ट: रतन कुमार 

Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद जबकि दो पोर्टरो की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *