रवीश कुमार ने इस्तीफे के बाद कहा: चिड़िया का घोसला कोई और ले गया लेकिन खुला आसमान जरूर है
रवीश कुमार ने इस्तीफे के बाद भावुक भरे अंदाज़ में कहा “चिड़िया को उसका घोसला नजर नहीं आ रहा है उसे कोई दूसरा ले गया है लेकिन उस चिड़िया के थक जाने तक खुला आसमान जरूर है।
नई दिल्ली: पत्रकार रविश कुमार ने NDTV से इस्तीफा दे दिया है। इससे एक दिन पहले प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय (Radhika Roy) ने एनडीटीवी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। रविश कुमार ने अपने इस्तीफे की जानकारी खुद अपने युटुब चैनल पर दी है, और उन्होंने यह भी बताया है की अब वो युटुब चैनल पर ही नजर आएंगे।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
खुला आसमान जरूर है
रविश कुमार युटुब चैनल पर उन्होंने भावुक भरे अंदाज़ में कहा कि आज की शाम एक ऐसी शाम है, जहाँ चिड़िया को उसका घोसला नजर नहीं आ रहा है उसे कोई दूसरा ले गया है लेकिन उस चिड़िया के थक जाने तक खुला आसमान जरूर है। बता दे रविश कुमार प्रमुख शो जैसे रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम सहित कई कार्यक्रमों को होस्ट करते थे। रवीश कुमार को उनकी पत्रकारिता के लिए दो बार रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड और 2019 में रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
रवीश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने कहा, “कुछ ही पत्रकार ऐसे हैं, जिन्होंने रविश जितना प्रभाव लोगों पर छोड़ा। उनके बारे में लोगों की प्रतिक्रियाओं की ढेर में; भीड़ में उनके लिए जुटने वाले लोगों, भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मिले प्रतिष्ठित पुरस्कारों और पहचान; और अपनी दैनिक रिपोर्ट में, जो उन लोगों के अधिकारों और जरूरतों को पूरा करता है जो सेवा से वंचित हैं, में यह साफ दिखता है।”
दिल्ली हाई कोर्ट ने जज को किया निलंबित, जज का महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक वीडियो आया था सामने
अडानी समूह के सीईओ हुए नियुक्त
रवीश कुमार के जाने की घोषणा करते हुए, चैनल ने अपने आंतरिक मेल में कहा कि उनका इस्तीफा तत्काल रूप से प्रभावी है। यानी अब रवीश कुमार एनडीटीवी के लिए शो करते हुए नजर नहीं आएंगे। प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफा देने के तुरंत बाद कंपनी के बोर्ड में तीन नए निदेशक नियुक्त किए गए। इनमें अडानी समूह के सीईओ सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण शामिल हैं।