राजद विधायक भाई विरेंद्र कटिहार पहुंचकर नितीश की प्रगति यात्रा पर कसा तंज, कहा जनता के पैसे पर कर रहे है ऐश मौज
राजद विधायक भाई विरेंद्र पहुंचे कटिहार ,नीतीश की प्रगति यात्रा पर कसा तंज ,कहा जनता की गाढ़ी कमाई से हो रहा ऐश मौज,2025 में तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री
राजद विधायक सह वरिष्ठ नेता भाई विरेंद्र कटिहार पहुंचे है और प्रेस वार्ता कर एनडीए पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री सरकारी पैसे से प्रगति यात्रा कर रहे है और जनता की गाढ़ी कमाई से नेता ऐश मौज कर रहे हैl
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
वही उन्होंने नीतीश के फिर से पलटी मारने वाली सवाल पर बोलते हुए कहा कि नीतीश जी पलटी मारेंगे या नहीं ये तो उन्हें पता नहीं लेकिन 2025 में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे उनके साथ हर जाती धर्म के लोग तेजस्वी के साथ है खास कर युवाओं को तेजस्वी जी से बहुत उम्मीदें है ,तेजस्वी जी 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा किए है साथ ही वो माई बहन योजना महिलाओं के लिए ला रहे जिससे लोगों में खुशी है और आने वाले समय में तेजस्वी ही मुख्यमंत्री होंगे।
वही बाबा साहब के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित साह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा देश के गृहमंत्री जो इस तरह का बयान देते है यह देश का अपमान है। इस तरह का ब्यान लोकतंत्र का गाला घोटने का काम करता है। इसलिए गृहमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
रिपोर्ट: रतन कुमार