कटिहार के आजमनगर में आदमखोर भेड़िये का आतंक , बच्चों पर किया हमला, बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी
कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के कन्हरिया कुशहा दियारा में एक आदमखोर भेरिए ने 12 साल के बच्च पर हमला कर दिया और उसे नोच खरोच करने लगा बच्चा की चीख पुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहे एक किसान हैदर अली दौड़कर बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन भेड़िया ने उस पर भी अपने नुकीले दातों से हमला कर दिया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
जिसके बाद कई लोग दौड़कर वहां पहुंचे और भेड़िया को घेर का मार गिराया वहीं घायल हैदर अली ने बताया कि 12 साल का बालक जाकिर हुसैन अपने गेहूं खेत में पक्षी भगाने के लिए गया था। इसी दौरान उसे आदमखोर भेड़िया ने हमला कर दिया बच्चों की चीख पुकार सुनकर मैं उसे बचाने गया लेकिन भेड़िया मुझे भी नहीं छोड़ा मेरे पर भी हमला कर दिया।
नुकीले दांतों से भेड़िये ने किया हमला
मेरे चेहरे पर उसने अपने नुकीले दांतों से वार कर दिया काफी हल्ला और चिल्लाने के बाद आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंचे इसके बाद भेड़िया भागने लगा लोगों ने खदेर कर भेड़िया को पकड़ा और मार गिराया वही ग्रामीणों ने घायल हैदर अली नूरुद्दीन तथा जाकिर आलम को आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है।
रेस्टोरेंट मालिक और जमीन के कारोबार से जुड़े एक युवक पर चली गोली, गंभीर हालत में चल रहा है इलाज,
वही आलमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इजहार आलम ने बताया कि आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के अन्य खेत खलिहानों में आए दिन जंगली जानवर गीदड़ तथा आदमखोर भेड़िया देखा जाता है जो अक्सर अकेला बच्चा और आदमी को देखकर हमला कर देता है उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आदमखोर भेरिए को चिन्हित कर उस पर लगाम लगाने की मांग की है।
रिपोर्ट: रतन कुमार