प्रेमी ने की अपनी प्रेमिका की हत्या, कटिहार पुलिस ने किया आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार
प्रेम संबंध में हुई अनबन के कारण प्रेमी ने टोला सेवक लीला कुमारी की की हत्या ,आरोपी प्रेमी चंदन सिंह को कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटिहार के सेमापुर ओपी अंतर्गत टोला सेवक लीला कुमारी की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है ,घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद करते हुई आरोपी चंदन सिंह को हत्या के महज बारह घंटे बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कटिहार में पुलिस वाले ही पुलिस वालों के गाड़ी का काटा चालान, डीएसपी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है
वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत करवाई करते हुए कटिहार पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर गठित स्पेशल टीम ने करवाई करते हुए इस हत्या के प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया घटना की वजह प्रेम संबंध में हुई अनबन बताई जा रही है।
रिपोर्ट: रतन कुमार