Big Bharat-Hindi News

70वीं BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर NH 31 और 81 पर प्रदर्शनकारियों ने  किया चक्का जाम

70वीं BPSC के री-एग्जाम की मांग को लेकर युवा शक्ति बिहार के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 और 81 पर चक्का जाम किया। यह प्रदर्शन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर किया गया।

सांसद प्रतिनिधि वकील दास ने कहा कि सरकार से छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 70वीं बीपी एससी का री-एग्जाम नहीं लिया गया, तो 2025 में इससे भी बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

इस प्रदर्शन में वकील दास, नययर खान, अरुण सिंह, तफसील, संजय सवल, ऐनुल, साबिर, अफसार, बिकरम सरकार, नीलम देवी, सोनी कुमारी, अनूप आनंद, प्रमोद पटेल सहित कई युवा शक्ति कार्यकर्ता मौजूद थे।

कटिहार पुलिस ने महज 48 घंटा के अंदर जमीन कारोबारी के हत्यारा को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ही री-एग्जाम की घोषणा करनी चाहिए।

रिपोर्ट: रतन कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *