यूपी विधानसभा चुनाव : चिराग पासवान यूपी में 100 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार, केंद्रीय इकाई को भेजी गयी उमीदवारो की सूचि
यूपी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिहार के कई राजनीतिक दल अपना भविष्य संवारने की जुगत में लगे हैं। यूपी में भाजपा, जदयू और वीआईपी तीन हिस्सों में बँट गयी है। वही बिहार के जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व वाले लोक जनशक्ति पार्टी- (रामविलास) भी मैदान में कूदने को तैयार है । चिराग पासवान ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी की है।
दरअसल देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में चुनावी हलचल का असर बिहार की राजनीति पर भी देखने को मिल रहा है। बिहार में बीजेपी-जेडीयू की गठबंधन सरकार है, लेकिन उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू को सीट नहीं दी है। अब इससे परेशान जदयू ने अकेले अपने दम पर यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उधर बिहार सरकार में मंत्री मुकेश निषाद की पार्टी वीआईपी भी पहले ही 160 सीटों पर ताल ठोक चुके है। जेडीयू ने भी पूर्वांचल में 51 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए है। अब उसी कतार में चिराग पासवान भी शामिल हो गये है।
चिराग पासवान के नेतृत्व वाले लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास ने उत्तर प्रदेश की 100 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने का फैसला किया है। लोजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मणिशंकर पांडे ने कहा कि पार्टी ने 60 उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय इकाई को भेजी है। केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी कैडर को जिताने के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में एक डिजिटल अभियान शुरू किया गया है।