बीजेपी ने 107 उम्मीदवारों की सूचि जारी की, योगी गोरखपुर शहर से लड़ेंगे, जानिये अन्य उम्मीदवारों के नाम
यूपी: भाजपा शनिवार को पहले और दूसरे फेज के लिए 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सबसे चौंकाने वाली खबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीट की है । अटकले लगाई जा रही थी की योगी आदित्यनाथ अयोध्या सीट से उमीदवार होंगे लेकिन बीजेपी हाईकमान ने उन्हें गोरखपुर शहर से उम्मीदवार चुना है। वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से उम्मीदवार होंगे। आगरा ग्रामीण से बेबीरानी मौर्य चुनाव लड़ेंगी। पहले वे उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं हैं।
107 सीटों में 44 में ओबीसी, 19 में एससी और 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। मथुरा से श्रीकांत शर्मा और सरधना से संगीत सोम को उम्मीदवारी दी गयी है। इस सूची में 21 नए चेहरे भी हैं।
बैठक में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहें। केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
यह भी पढ़े: यूपी विधानसभा चुनाव में जदयू की भाजपा से टूटी उम्मीद, अब जदयू ने अकेले मैदान में उतरने का लिया फैसला